एक लाख से अधिक मंदिर-मस्जिद से हटे लाउडस्पीकर

 | 
national

धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का मुद्दा कई राज्यों में पहुंच चुका है। यूपी भी इससे अछूता नहीं रहा है, पर यहां जिस तरह योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसे हैंडल किया उसकी तारीफ हर जगह हो रही है। अभी तक यहां मंदिर व मस्जिदों ने लाउडस्पीकर हटाने का कोई विरोध नहीं हुआ है।

संवाद स्थापित कर सौहार्दपूर्ण माहौल में उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक मंदिर और मस्जिदों ने लाउडस्पीकर हटाये गए, इसके लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष रूप से अभिनंदन किया हैं। 

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की दूसरी पारी शुरू होने के बाद सोमवार को सीएम आवास पर राम नाईक को मुख्यमंत्री ने आमंत्रित किया था। नयी पारी के दौरान शुरू किए विभिन्न विकास कार्यों की सीएम योगी ने उनको संक्षिप्त में जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि एक लाख से भी अधिक लाउडस्पीकर बातचीत कर सौहार्द से मंदिर और मस्जिदों से हटाए गए। यह सुनकर राम नाईक विशेष प्रसन्न हुए और उन्होंने इस बार पर मुख्यमंत्री को बधाई दी।