पीडित दम्पति के 3 वर्ष से लम्बित वेतन भुगतान के आदेश न्याय की जीत - धर्मेन्द्र गहलोत।

 | 
pic

Vivratidarpan.comसिरोही( राजस्थान) - शिक्षा विभाग में सत्यनारायण बैरवा, रा.प्रा.वि.बुबरियाफली (मुंगथला) आबूरोड़ एवं उनकी शिक्षिका पत्नी सविता बैरवा रा.उ.प्रा.वि. कुई (खड़ात) आबूरोड़ के 15 सितम्बर 2019 से  23 दिसम्बर 2019 तक लगभग 100 दिनों का 3 वर्षों से लम्बित मासिक वेतन के भुगतान के आदेश शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर एवं संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा पाली के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा सिरोही द्वारा वेतन भुगतान देने के आदेश जारी करने पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिन्दाबाद ,संयम लोढा जिन्दाबाद , खिलाडीलाल बैरवा जिंदाबाद के नारे लगाकर शिक्षा निदेशक, संयुक्त निदेशक एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. का धन्यवाद ज्ञापित किया। 
संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में पिछले 3 वर्षों से माननीय न्यायालय के स्थगन आदेश पर कार्यरत होने के बावजूद  पीईईओ कम प्रधानाचार्य रा उ मा वि मुंगथला एवं खडात पंचायत समिति आबुरोड जिला सिरोही ने पीडित शिक्षक दम्पति सत्यनारायण बैरवा एवं उनकी पत्नी सविता बैरवा को 15 सितम्बर 2019 से 23 दिसम्बर 2019 तक विद्यालय में उपस्थित होने के बावजूद न्यायालय आदेशों की अवहेलना कर पीडित दम्पति को उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करने दिये और उक्त अवधि 100 दिनों का मासिक वेतन का भुगतान भी रोक दिया जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को संगठन द्वारा की गई। जिसकी अनुपालना में निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर एवं संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा पाली के निर्देश से कराई गई जांच में सभी स्तर से उक्त न्यायालय स्थगन अवधि को कर्तव्य पर उपस्थिति मानते हुए उक्त अवधि के 100 दिनों के वेतन भुगतान के निर्देश जारी किये। ज्ञात रहे उक्त प्रकरण को लेकर संगठन ने जिला स्तर पर भी धरने प्रदर्शन किये। उक्त प्रकरण को लेकर संगठन शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला, अनुसुचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाडीलाल बैरवा, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर एवं मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा को भी संगठन ने ज्ञापन देकर निराकरण की मांग की जिस पर सभी ने उक्त प्रकरण में सकारात्मक सहयोग किया। संगठन ने सभी का जिन्दादिली नारो के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रकरण के निस्तारण में सहयोग पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा सिरोही एवं पीडित दम्पति का संगठन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया। 
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री डॉ.हनवन्त सिंह मेडतिया, जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, सभाध्यक्ष भगवत सिंह देवडा, उपशाखा सिरोही अध्यक्ष इन्दरमल खण्डेलवाल, रमेश रांगी, मनोहर सिंह चौहान, किशोर कुमार , धर्मेंद्र खत्री , गुरूदीन वर्मा , भीखाराम कोली , भगवत सिंह मोरली , भंवर सिंह दहिया , नीतू मिश्रा , शाहिस्ता परवीन , हरीराम कलावंत , मघा राम नोंगिया ,विनोद नैनावत , महीपाल सिंह , हरीश खंडेलवाल , रघुनाथ मीणा ,अमित मालवीय सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।