जिला व ब्लाक मुख्यालय पर स्पोटर्स काम्पलेक्स का निर्माण करवाने की मांग- धर्मेंद्र गहलोत

 | 
pic

vivratidarpan.com सिरोही (राजस्थान) - राजस्थान में राज्य एवं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आवासीय व्यवस्था सहज सुलभ उपलब्ध हो इसके लिए राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला को ज्ञापन भेजकर जिला एवं ब्लाॅक मुख्यालय पर स्पोटर्स काॅम्पलेक्स भवन निर्माण की मांग की।

शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धमेर्न्द्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में प्रति वर्ष प्रत्येक जिलों में राज्य स्तरीय एवं प्रत्येक उपखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की व्यवस्था विद्यालयों पर डाली जाती हैं। इसमें आवासीय व्यवस्था के हालात राज्य स्तर पर दयनीय स्थिति रहती हैं एवं जिला स्तर की प्रतियोगिता में तो आवासीय व्यवस्था नगन्य के बराबर रहती हैं। इसका प्रमुख कारण ज्यादातर प्रतियोगिताऐं तो राजकीय उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होती हैं जिसमें 90 प्रतिशत विद्यालयों में माडुलेटेड शौचालय नहीं होेने, छात्राओं के लिए अलग से शौलालय नहीं होने से प्रतियोगिता आयोजित करने वाले आयोजन मण्डल एवं खिलाडी छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पडता हैं एवं स्नानघर तो विद्यालयों में नगन्य स्थिति में हैं। यदि कहीं पर शौचालय एवं स्नानघर मिल जाये तो उनकी स्थिति दयनीय हैं।

इन्हीं वजह से प्रतियोगिता में आवासीय व्यवस्था को लेकर भारी असुविधा होती हैं। क्योंकि आवास व्यवस्था एवं प्रतियोगिता स्थल के बीच 4-4 किमी. तक की लम्बी दुरी होने से खिलाडियों को आर्थिक के साथ शारीरिक परेशानी उठानी पडती हैं। जो बहुत ही चिन्ताजनक हैं। प्राय देखा जाये तो राजस्थान में सिरोही जिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर आयोजन मण्डल एवं जन प्रतिनिधि उत्साहित होकर आवास के साथ हर स्तर की व्यवस्था बहुत ही बढिया तरिके से सम्पन्न करवाते हैं। इस तरह की व्यवस्था हर जिले में उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। वर्तमान राज्य सरकार खेलों को बढावा देने के लिए ब्लाक व जिला स्तर पर खेल स्टैडियमो का निर्माण करवा रही हैं जिससे राज्य में खेलो का स्तर निरन्तर आगे बढ रहा हैं। अब खेल प्रतियोगिता में आवास व्यवस्था हेतु प्रत्येक जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर स्पोटर्स काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाकर खेलो की आवासीय व्यवस्था सुधार कर खेलो को उच्च स्तर पर ले जाने का प्रयास किये जाने की मांग की।