महात्मा गांधी विद्यालय भवन विस्तार निर्माण का भामाशाह खीचा परिवार ने किया अवलोकन- धर्मेंद्र गहलोत

 | 
uk

vivratidarpan.comशिवगंज(पिण्डवाड़ा) - सेठ हरकचन्द रूपचन्द खीचा फाउण्डेशन द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज में 10 कक्षा कक्षों के नवीन भवन निर्माण का अवलोकन भामाशाह खीचा परिवार के अशोक खीचा एवं ललित खीचा द्वारा अवलोकन कर निर्माण की बारिकियों को जांचा। शिक्षक संघ प्रगतिशील के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शिवगंज में भामाशाह सेठ हरकचन्द रूपचन्द खीचा फाउण्डेशन के अशोक खीचा, ललित खीचा ने विद्यालय में निर्माणाधीन भवन की नींव व भवन निर्माण की प्रगति कार्य का अवलोकन किया। साथ ही ठेकेदार राहुल संधवी ने भवन निर्माण के नींव सहित समस्त कार्य का अवलोकन करवाया। भामाशाह खीचा परिवार ने ठेकेदार को निर्देश दिये कि भवन की नींव बहुत ही मजबूत हो जिससे आने वाले समय में भवन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हो साथ ही अगर उपरी मंजिल पर निर्माण करवाने की आवश्यकता पडने पर दो मंजिला इमारत बनाई जा सके। साथ ही भामाशाह परिवार ने छात्र-छात्राओं के अलग-अलग आधुनिक सुविधायुक्त शौचालय बनाने के भी ठेकेदार राहुल संघवी को निर्देश दिये। भामाशाह परिवार ने भवन निर्माण की प्रगति को देखकर संतोष व्यक्त किया।

मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार भामाशाह परिवार के साथ भंवरलाल संघवी, विद्यालय स्टाफ में छगनलाल भाटी, राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, भंवरलाल हिन्डोनिया, विनोद कुमार, सुरजीतसिंह कविया ने भी अवलोकन कर निर्माण प्रगति से अवगत हुए।