बीएसएनएल जल्द शुरू करेगी देशभर में भारतीय तकनीक से बनी 4जी सेवा की शुरुआत 

 | 
national

टेलिकाम की दुनिया में एक कदम आगे बढ़ते हुए भारत अब 4जी और 5जी तकनीक में आत्मनिर्भर बन गया है। जल्द ही देशभर में भारतीय तकनीक से बनी 4जी सेवा की शुरुआत बीएसएनएल करने जा रही है। इसके साथ ही भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है कि जिनके पास अपनी 4जी और 5जी सेवा की तकनीक है। अभी चीन, दक्षिण कोरिया व अमेरिका जैसे चुने हुए देशों के पास ही 5जी तकनीक है।

4जी सेवा की तकनीक टेलिकाम मंत्रालय के अधीनस्थ काम करने वाली एजेंसी सेंटर फार डेवलपमेंट आफ टेलीमेटिक्स ने विकसित की है। 5जी तकनीक का विकास देश की 11 संस्थाओं ने मिलकर किया है और इनमें देश के आठ आइआइटी शामिल हैं। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत के पास अपना 4जी होना जरूरी था क्योंकि 4जी पर ही 5जी का निर्माण होता है।

पिछले साल जुलाई में 4जी सेवा तकनीक को विकसित करने का काम शुरू किया गया था और एक साल से भी कम समय में यह काम पूरा कर लिया गया। उन्होंने बताया कि घरेलू 4जी तकनीक के इस्तेमाल से अगले साल मध्य तक एक लाख 2जी साइट्स को अपग्रेड किया जाएगा। यह काम बीएसएनएल करेगी। उन्होंने बताया कि अगले साल आखिर तक देश के सभी 2जी यूजर्स को 4जी में अपग्रेड किया जा सकता है।