देशभर के 300 कलमकार सम्मिलित हुए उत्तराखंड काव्य महोत्सव में

 | 
pic

vivratidarpan.com पिण्डवाड़ा(राजस्थान)-- बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर) द्वारा रूद्रपुर शहर में  संस्था का द्वि दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम उत्तराखंड काव्य महोत्सव (काव्य का महाकुंभ) का आयोजन किया गया।                    

बुलंदी संस्था के मीडिया प्रभारी गुरूदीन वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार से आए 300 कलाकारों ने अपनी कविताओं से समां बांधा। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी तथा संयोजक पंकज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों रिंकू निगम, नीलेश कुमार, नवीन आर्या,पवन मेहरोत्रा, हारून राशिद, रविकांत यादव, मातृका बहुगुणा,अक्षिता रावत, ममता नेगी, अनामिका चौकसे, सत्यार्थ दीक्षित सहित देशभर से आए सभी 300 कलमकारों हिन्दी साहित्य की नि:स्वार्थ सेवा करने हेतु साहित्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।

मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार पिछले वर्ष बुलंदी संस्था ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु 207 घंटे का अनवरत कार्यक्रम आयोजित करवाया था जिसे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है तथा इस वर्ष 21अगस्त से 5 सितंबर तक अनवरत 370 घंटे का अंतराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन करवाया है जिसमें दुनिया भर के45 देशों के हिन्दी कवियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। जिसे विश्व रिकॉर्ड के रूप में इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। बुलंदी संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है । जिसका उद्देश्य सभी प्रतिभावान नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करना है जिसके लिए संस्था विगत वर्षों से निरन्तर नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रही है तथा समय-समय पर साहित्यिक गतिविधियों द्वारा नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है।