उत्तर प्रदेश में सामने आये कोरोना के 264 नए मामले 

 | 
corona

प्रदेश में कोरोना के 264 नए मामले पिछले चौबीस घंटे में सामने आए। सबसे अधिक 134 मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। दूसरे स्थान पर गाजियाबाद में 40 केस मिले, जबकि तीसरा स्थान लखनऊ का रहा, जहां 27 नए मरीज एक दिन में पाए गए। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि एक दिन में कुल 1,12,676 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 11,20,07,311 सैंपल की जांच की गई है। वहीं, 24 घंटे में सात लोग, अब तक कुल 20,50,732 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस वक्त कोरोना के कुल 2036 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना संक्रमित 27 नए मरीज मिले हैं। इसमें 15 पुरुष व 13 महिलाएं शामिल हैं। चिनहट में सबसे अधिक सात मरीज पाए गए हैं। अलीगंज में पांच, कैसरबाग में चार और इंदिरानगर, सिलवर जुबली में दो-दो लोग की चपेट में आए हैं। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि सरोजनीनगर में एक व्यक्ति कोरोना पीड़ित मिला हैं। वहीं सर्दी-जुकाम के हल्के लक्षण वाले नौ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं यात्रा कर लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।