पाकिस्तान के पूर्व मंत्री शेख राशिद की विग हटाने पर रखा इनाम 

 | 
world

प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहायक हनीफ अब्बासी ने कहा कि जो कोई भी पूर्व आंतरिक मंत्री शेख राशिद की विग को फाड़ेगा और लाएगा, उसे 50 हजार पाकिस्‍तानी रुपया का इनाम दिया जाएगा। उनका यह अजीबोगरीब प्रस्ताव पाकिस्तान के राजनीतिक हलके में चर्चा का विषय बन गया है। रावलपिंडी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता शाहिद अब्बासी ने कहा कि सऊदी अरब में पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ के प्रतिनिधिमंडल को अपमानित करने में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, शेख राशिद और उनका भतीजा मस्जिद-ए-नबवी ने घटना की साजिश रचने में शामिल थे।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वायरल वीडियो प्रसारित हो रहा है कि पिछले गुरुवार को पाकिस्‍तानी पीएम शहबाज शरीफ और उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य जैसे ही मदीना में हजरत की मस्जिद पहुंचे, इमरान समर्थक माने जा रहे कुछ तीर्थयात्रियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उन्हें 'चोर', 'गद्दार' कहने लगे। मदीना पुलिस ने पांच पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों को गिरफ्तार करने का भी दावा किया है। इस मामले में इमरान खान, शेख राशिद के साथ अन्य 150 लोगों को भी आरोपित बनाया गया है।