जिम्‍बाब्‍वे में खसरे की चपेट में आकर लगभग 700 बच्‍चों की मौत

 | 
world

 जिम्‍बाब्‍वे में खसरे का प्रकोप जमकर कहर बरपा रहा है। यहां इस घातक बीमारी की चपेट में आकर अब तक लगभग 700 बच्‍चों की मौत हो गई है। देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।  यहां कुछ लोग टीकाकरण को अनिवार्य बनाए जाने के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं, जबकि यहां 1.5 की आबादी पर आधुनिक चिकित्‍सा विरोधी धर्म संप्रदायों का प्रभाव है। इस दक्षिण अफ्रीकी देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सप्‍ताहांत में घोषणा की है कि अप्रैल में खसरे का प्रकोप शुरू होने के बाद अब तक 698 बच्‍चों की जान चुकी है।

इस दक्षिण अफ्रीकी देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सप्‍ताहांत में घोषणा की है कि अप्रैल में खसरे का प्रकोप शुरू होने के बाद अब तक 698 बच्‍चों की जान चुकी है। इनमें से 37 मौतें 1 सितंबर को एक ही दिन में हुई। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि यहां 4 सितंबर तक 6,291 मौतें दर्ज की गई हैं।  जारी नवीनतम आंकड़े लगभग दो हफ्ते पहले घोषित मृतकों की संख्या से चार गुना अधिक हैं, जब मंत्रालय ने कहा था कि बीमारी की चपेट में आकर 157 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकतर बच्चों को उनके परिवार की धार्मिक मान्यताओं के कारण टीके नहीं लगाये गये थे।