किम जोंग उन ने दी अमेरिका और साउथ कोरिया को एटमी हमले की धमकी 

 | 
world

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका और साउथ कोरिया को एटमी हमले की धमकी दी है। राजधानी प्योंगयांग में एक मिलिट्री सेरेमनी के दौरान किम ने कहा- हमारा देश एटमी ताकत का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। अगर अमेरिका या साउथ कोरिया से जंग होती है कि हम न्यूक्लियर पावर का इस्तेमाल करने में नहीं हिचकेंगे।

किम के भाषण की जानकारी नॉर्थ कोरिया की ऑफिशियल न्यूज एजेंसी KCNA ने दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया जल्द ही एक और न्यूक्लियर टेस्ट करने जा रहा है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी उसकी हरकतों पर नजर बनाए हुए हैं।

किम ने कहा- देश के सामने कई बहुत बड़े चैलेंज हैं। इससे पहले कभी ऐसे हालात नहीं बने। हमें इन चुनौतियों का मुकाबला करना है। इसके लिए फौज तैयार है। हमारे पास एटमी ताकत है। इसका इस्तेमाल अपनी हिफाजत के लिए किया जाएगा। इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।

किम ने कहा- अमेरिका की नॉर्थ कोरिया के बारे में एक सोच है। यही हाल साउथ कोरिया का भी है। ये दोनों देश इस सोच से बाहर नहीं आना चाहते। इसीलिए मैं फिर साफ कर देना चाहता हूं कि अगर अमेरिका ने कोई मिलिट्री एक्शन लिया तो उसके नतीजे खौफनाक होंगे। एटमी ताकत के इस्तेमाल का विकल्प भी हमने अब तक सुरक्षित रखा है।