ताइवान संग जंग की तैयारी में चीन

 | 
world

देश की सुरक्षा पर खतरों की आशंका के मद्देनजर चीन सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने में जुट गया है। इस क्रम में यहां सैन्य प्रशिक्षण को मजबूती दी जानी है। ताइवान के साथ तनावों के बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को कहा कि बीजिंग सैन्य प्रशिक्षण को मजबूती प्रदान करेगा। साथ ही किसी भी जंग के लिए तैयार रहेगा।

दुनिया के सामने चीन ने अपनी नई एंटी शिप हाइपरसोनिक मिसाइल को पेश किया। ऐसा मानना है कि चीन की मिसाइल YJ-21 नया एडिशन है। इसे रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल की नकल बताया जा रहा है।

चीन ने आधुनिक ब्रह्मास्‍त्र युद्धपोत रोधी हाइपरसोनिक मिसाइल को दुनिया के सामने पेश किया है। बता दें कि ताइवान को लेकर अमेरिका के साथ चीन का तनाव जारी है। दरअसल अमेरिका की ओर से ताइवान की खाड़ी में एयरक्राफ्ट कैरियर को भेजा जाता है।

ताइवान को लेकर चीन की ओर से लगातार दावा किया जाता रहा है कि यह उनका है। यहां तक की ताइवान को जबरन हासिल करने की चुनौती भी दे चुका है। चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग ने देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा अस्थिर होती जा रही है। ऐसे में जंग की संभावना बन रही है और इसके लिए हमें तैयार रहना होगा।