बिलावल भुट्टो जरदारी ने ली पाकिस्तान के विदेश मंत्री पद की शपथ

 | 
world

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री पद की शपथ ले ली। देश के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन में एक सादे समारोह में 33 वर्षीय बिलावल को शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे। पहले से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रहीं थी कि पाकिस्तान की नई शहबाज सरकार के कैबिनेट में विदेश मंत्री का पद बिलावल भुट्टो को मिलेगा। अटकलें और तेज तब हो गईं जब बिलावल ने लंदन जाकर नवाज शरीफ से मुलाकात की थी।

करीब एक सप्ताह पहले ही बिलावल ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के सुप्रीमो नवाज शरीफ से लंदन में मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान दोनों ने पाकिस्तान के राजनीतिक हालात पर चर्चा की और प्रतिबद्धता जाहिर की कि राजनीति और राष्ट्रीय हित से संबंधित सभी मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे। दोनों ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने जब भी साथ काम किया है तो बहुत कुछ हासिल किया है। 11 अप्रैल को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शहबाज शरीफ ने शपथ ली थी। उनकी गठबंधन सरकार में PPP दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। कैबिनेट सदस्यों के शपथ के दौरान बीते मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल उपस्थित नहीं थे।