तू याद आता रहा - राजू उपाध्याय
Jun 17, 2024, 22:04 IST
| 
यह बावला
दिल तो मान
गया लेकिन,
दिमाग उलझाता
रहा मुझे...!
अजब बात
हुई सजदे में,
तू ही तू
नजर आता
रहा मुझे...!
हर मुमकिन
मश्क्कत की ,
जब हमने
तुझे भूल जाने
की मगर,
जितनी
की तदबीरें
बचने की,
तू और याद
आता रहा मुझे...।
- राजू उपाध्याय, एटा , उत्तर प्रदेश