शब्द मेरे - मीनू कौशिक
Jul 28, 2023, 23:51 IST
| 
छोड़कर एक कहानी चले जाएँगे ।
देके यादें सुहानी चले जाएँगे ।
हैं सफर में सभी दिल लगाना नहीं,
है ये बस्ती बेगाने चले जाएँगे ।
इतनी जद्दोजहद जिंदगी के लिए ,
पर है कितनी बेमानी चले जाएँगे ।
अपना होना न होना तभी सार्थक,
प्रेम की दे निशानी चले जाएँगे ।
- मीनू कौशिक 'तेजस्विनी', दिल्ली