छंद सृजन - मधु शुक्ला
Wed, 19 Apr 2023
| 
लख बनावट खूबसूरत घोंसलों की,
हम करें तारीफ इनके हौंसलों की।
देखकर कृति पक्षियों की सोचता मन,
साथ लाता इल्म को प्रत्येक जीवन।
जब जरूरत हो प्रगट व्यक्तित्व निखरे,
साधना कर कर्म की अस्तित्व निखरे।
आत्म रक्षा की विधा ईश्वर सिखाता,
आत्ममंथन जीव को शिक्षक बनाता।
पक्षियों के घोंसले हमको सिखाते,
वह सुखी हैं जो प्रकृति सानिध्य पाते।
-- मधु शुक्ला, सतना , मध्यप्रदेश