छंद (शास्त्री जी पर)- जसवीर सिंह हलधर
Jan 12, 2025, 22:25 IST
| 
जै जवान जै किसान मंत्र देश हित दिया ,
भारत को एक नया रास्ता दिखा गए ।
बासठ के युद्ध से जो पस्त मेरा भारत था ,
जंग जीतने का हमें नुस्खा सिखा गए ।।
पैंसठ में पाक को हराया औ चटाई धूल ,
तोप और टैंकों से लाहौर को चिखा गए ।
देश हित जीये और देश हित मर गए ,
नाम हर भारती के दिल में लिखा गए ।।
- जसवीर सिंह हलधर , देहरादून