वामन अवतार - सुनील गुप्ता

 | 
pic

भगवान श्री विष्णु ने लिए

धरा पे आकर दस अवतार  !

उनमें से थे श्रीवामनदेव पांचवे.....,

जिन्होंने किया असुरों का संहार !!1!!

धरके आए सुन्दर ब्राह्मण रूप

और मांगी बलि से तीन पग भूमि  !

देख छोटी कदकाठी राजा ने.....,

सहर्ष देकर वचन, स्वीकृति भरी !!2!!

तब असुर गुरु शुक्राचार्यजी ने

समझाते हुए बलि को बतलाया राज !

कि, हैं ये ब्राह्मणरुप में स्वयं भगवान......,

तुझसे लेने आएं हैं तेरा ही राजपाट !!3!!

भगवान विष्णु ने लिया ये अवतार

स्वर्गलोक में इन्द्रदेव की प्रतिष्ठा हेतु !

जो राज्य राजा बलि ने जीत लिया था..,

उसे यहां पुनः स्थापित करने हेतु !!4!!

राजा बलि ने निभा अपना वचन

दे डाली तीन पग भूमि वामनदेवजी को  !

और भगवान ने लौटा उसे सुताल राज्य...,

कर देवों की रक्षा, तोड़ा अहंकार

-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान