गाँव के लड़के ने गाँव का नाम रौशन किया

 | 
pic

शीर्षक से ही समझ आ गया होगा हमारे प्रिय पाठकों को की इस बार लेखिका मुस्कान केशरी जी गाँव की एक कहानी सुनाने वाली है। तो चलिए शुरुआत करते हैं। यह कहानी शुरु होती उस वक्त जब मुजफ्फरपुर साहित्यिक महोत्सव का एक ग्रुप बनाया जा रहा है। इस ग्रुप में लगभग दो सौ लेखक जुडे़ और सभी अपना नाम इस कार्यक्रम में आने हेतु लिख रहे थे।  तभी गुलशन कुमार नामक लेखक, जो उत्तरप्रदेश के है। उन्होने लेखिका मुस्कान केशरी जी से बात किया और बताया कि वो एक उपन्यास प्रकाशित करवाना चाहते हैं। तो लेखिका ने उन्हे सारी बाते बताई और समझाई। ठीक उस प्रकार गुलशन जी ने अपनी पुस्तक तैयार की और एम एस केशरी पब्लिकेशन के साथ मिलकर उन्होने अपनी उपन्यास " राशन एक कहानी " नामक पुस्तक प्रकाशित करवाई। यह पुस्तक मार्च माह में प्रकाशित हुई और तभी से यह पुस्तक सभी के लिए लोकप्रिय पुस्तक बन गई है। एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका ने चार अप्रैल को गुलशन कुमार जी का साक्षात्कार लिया। जिसमें गुलशन कुमार जी अपने जीवन से जुड़ी बाते और अपना अनुभव साझा किया जो एम एस केशरी पब्लिकेशन के सभी सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। और गुलशन कुमार जी अपने गाँव के एकमात्र ऐसे सदस्य है जिन्होनें अपनी पुस्तक प्रकाशित करवाई है। यह पूरे गाँव के लिए शान की बात है और पूरा गाँव इस पुस्तक के प्रकाशित होने पर जश्न मना रहा है। जितने हमारे प्रियजन है उन सभी अनरोध है कि राशन एक कहानी पुस्तक खरीदे, पढ़े और अपनी प्रक्रिया अवश्य दे।

मुस्कान केशरी 
मुजफ्फरपुर बिहार 
एम एस केशरी पब्लिकेशन