शास.पूर्व माध्य.शाला बिजराकापा (न) में शिक्षक दिवस का किया गया आयोजन

 | 
pic

vivratidarpan.com लोरमी,(मुंगेली) - ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराकापा (न), संकुल केंद्र- लालपुर थाना, विकासखंड- लोरमी, जिला- मुंगेली, छत्तीसगढ़ में हर्षोल्लास के साथ दोहरे केक काटकर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर श्रीफल अर्पित किया गया। शिक्षक मेलूराम साहू, दिगेश्वर सिंह बघेल, अशोक कुमार यादव और विद्यार्थी कु. भावना नवरंग, यशवंत पात्रे एवं सलीम कुर्रे के द्वारा प्रख्यात शिक्षाविद्, महान् दार्शनिक, भारत रत्न डॉ. राधाकृष्णन के जीवन चरित्र, व्यक्तित्व एवं दर्शन के बारे में प्रकाश डाला गया।  शिक्षक यादव के द्वारा मंच संचालन कर शिक्षक: एक भविष्य निर्माता और गुरु की अद्भुत महिमा कविता प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को हस्त निर्मित ग्रीटिंग कार्ड, पेन और चॉकलेट भेंट किये। शिक्षक यादव के द्वारा उत्कृष्ट पठन व पाठन करने वाले विद्यार्थियों को पेन और कापी शिक्षकों से दिलवाकर एवं स्वयं देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों के नाम कक्षा छठवीं से कु.अंजली दिवाकर और अंकित बघेल। कक्षा सातवीं से कु.बिंदु बघेल और प्रीतम पाटले। कक्षा आठवीं से कु.भावना नवरंग और यशवंत पात्रे है। इस कार्यक्रम में शाला के अन्य विद्यार्थी सम्मिलित हुए।