स्वतंत्रता दिवस पर ब्लॉक स्तर पर सम्मानित हुए शिक्षक गुरुदीन वर्मा

 | 
pic

Vivratidarpan.com पिण्डवाड़ा (राजस्थान) - पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नांदिया गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षक गुरुदीन वर्मा को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया है।
शिक्षक वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा उनके विद्यालय में एक दानदाता (भामाशाह) के रूप में कार्य करने पर स्वतंत्रता दिवस पर ब्लॉक स्तर एसडीएम पिण्डवाड़ा,नगरपालिका चैयरमेन, पिण्डवाड़ा और पंचायत समिति प्रधान पिण्डवाड़ा द्वारा भामाशाह के रूप में सम्मानित किया है। उनके द्वारा अपने विद्यालय में पिछले 5 वर्षों में पँखें, कुर्सियां, पोषाहार थालियां, स्मार्ट टीवी, डिजिटल घड़ी और लेखन सामग्री प्रदान की गई है। इसके अलावा उन्होंने भविष्य में अपने विद्यालय में स्मार्ट कक्षाएं भी बनाने की बात की है।
ज्ञात हो कि शिक्षक वर्मा एक अच्छे साहित्यकार भी है जो पिछले 3 वर्षों में 250 से ज्यादा सम्मान पत्र प्राप्त कर चुके हैं और 3000 के लगभग रचनायें लिख चुके हैं।
 वर्मा को ब्लॉक स्तर पर सम्मानित करने पर उनके शिक्षक साथियों, उनके विद्यालय परिवार, साहित्यकारों एवं विभिन्न संस्थाओं और परिचितों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी है।