प्रीतिमय आकाश ले लो - अनुराधा पांडेय
Apr 10, 2024, 23:32 IST
| एक मुट्ठी ही सही पर,
प्रीतिमय आकाश ले लो।
क्या करोगे ले निखिल जग?
एक छोटा सा निलय हो।
मात्र जिसमें नित्य दिखते ,
प्रेम पूरित दो हृदय हो।
गीत गुंजित दिन निशा हो...
छंद में अनुप्रास ले लो।
एक मुट्ठी ही सही पर ,
प्रीतिमय आकाश ले लो...
साधना ऐसी चपल हो ,
जो शिला को मोम कर दे।
इक शलभ हो इक शिखा हो,
मग्न जो तन होम कर दे।
देवता हो नत गगन से---
मोक्षमय अरदास ले लो।
एक मुट्ठी ही सही पर,
प्रीतिमय आकाश ले लो।
- अनुराधा पांडेय, द्वारिका, दिल्ली