मेहनत से तक़दीर सँवरती - सुनील गुप्ता

 | 
pic

चलें

बनाएं सँवारें तक़दीर

सदा करते चलें ख़ूब मेहनत यहाँ पर !

बचते चलें काम को लटकाने की आदत से....,

और चलें निपटाएं तुरंत काम सभी यहाँ पर !!1!!

भरें

उड़ान ऊँची सदैव

कभी तनिक ना कोई छोड़ें कोर कसर  !

हमेशा चलें जमाते अपने क़दमों को धरा पर....,

और विश्वास बनाएं रखें स्वयं की ताकत पर !!2!!

करें

पूर्ण हरेक चाह

सदा आज अभी वर्तमान क्षण में जीएं  !

करें ना कल की ज़रा भी यहाँ पे परवाह....,

और चलें हरेक पल का जश्न आनंदोत्सव मनाएं !!3!!

पूरे

होंगे सभी सपने

हरेक मंज़िल को चलोगे पाते यहाँ पे  !

कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता..,

जरा एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों मेरे !!4!!

-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान