गीत - मधु शुक्ला
Updated: Jan 20, 2023, 22:48 IST
| 
बेजुबान भी बातें करते, सज्जन ही सुनते उनको।
ध्यान रखेंगे सदा तुम्हारा, आँखों से कहते उनको।
वन्य जीव, पशु, पक्षी सबको, संरक्षण की चाहत है।
किन्तु शिकारी जन के कारण,उन्हें न मिलती राहत है।
जीव जगत से प्रेम जिन्हें है, संरक्षित करते उनको...... ।
अति निर्दयता से वृक्षों को, मिटा रहे कुछ अज्ञानी।
बेजुबान वृक्षों पर भारी, पड़ती उनकी नादानी।।
उपकार विटप का जो जानें , जतन पूर्वक रखते उनको....।
पशु पालन जो करते जग में , उनकी भाषा पढ़ लेते।
बच्चों के सम उनको मानें , प्रेम सहित खुशियाँ देते।
कष्ट नहीं होने देते हैं, वे मित्र समझते उनको.....।
---- मधु शुक्ला, सतना , मध्यप्रदेश