गीत - मधु शुक्ला

 | 
pic

यह निवेदन आपसे हम, शासको करते सुनो।

देश के हित में रहे जो, आप बस वह पथ चुनो।

जो करें कमजोर एका, सख्त उनको दंड दो।

सैनिकों के हेतु बढ़ चढ़ कर, अधिकतम फंड दो।

प्राथमिकता देश की क्या, आप जन मन से गुनो....... ।

देश के हित में रहे जो....... ।।

है जरूरी बार बेहद, व्याप्त भ्रष्टाचार पर।

टिक सकेगा देश कब तक, लूट के आधार पर।

भारती को दे रहे हैं, जो दगा उनको धुनो......... ।

देश के हित में रहे जो....... ।।

नौकरी उपलब्ध हो तो, मोल शिक्षा का बढ़े।

हो सफल कोशिश अगर तो, शौक से हर जन पढ़े।

कल रहे रोशन हमारा, स्वप्न ऐसे प्रिय बुनो....... ।

देश के हित में रहे जो....... ।।

 — मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश