सरपंच रीमा भारती के नेतृत्व मैं चला "समाज सुधार अभियान" - कुमार सुनील

 | 
pic

Vivratidarpan.com मालीघाट (मुजफ्फरपुर) - आज ठीकहा पिलखी, मुरौल प्रखंड  में सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा "समाज सुधार अभियान" की शुरआत पिलखी पंचायत के सरपंच रीमा भारती के अध्यक्षता में की गई।

अध्यक्षीय संबोधन में सरपंच रीमा भारती ने बताया की इस अभियान के माध्यम से  नशा मुक्ति के साथ ही बाल विवाह उन्मूलन और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही समाज से हिंसा को समाप्त करने के लिए एक अभियान की तरह शुरआत की गई।

इस अवसर पर लोक गायिका अनीता कुमारी द्वारा जागरूकता गीत "समाज से दहेज की प्रथा को मिटाना हैं...बहनों को बेटियों को इससे बचाना हैं। बाल श्रम के भगाव हो भईया .. बाल विवाह के मिटाव, नशा न करना मान लो कहना,

हम सबका ये अभियान हैं..हिंसा भगाना काम हैं...शिक्षित होगी मां बहने तभी देश की शान हैं गीतों के माध्यम से समाज सुधार अभियान का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से परफेक्ट सॉल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर,चंदन ठाकुर , संतोष राम, सुरेश राम, अनीता देवी, रेखा देवी मौजूद थी। धन्यवाद ज्ञापन सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार ने दी और बताया की सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ "समाज सुधार अभियान" के संदेश को गीत, संगीत नुक्कड़ नाटक,कठपुतली के माध्यम से जागरूक किया गया।

हम सबका ये अभियान हैं , हिंसा भगाना काम हैं,

शिक्षित होगी मां बहने,  तभी देश की शान हैं।

सुनील कुमार संयोजक -  सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान, मालीघाट, मुजफ्फरपुर संपर्क: 9308571702