श्री महावीर - सुनील गुप्ता

श्री महावीरजी के चरणों में
करते हैं भाव पुष्प पत्र अर्पण !
चलकर महावीर के सिद्धांतों पर....,
होए जीवन का रूपान्तरण!!1!!
जीवन में अहिंसा को अपनाएं
और दया-करुणा करते चलें !
जीवो और जीने दो का पालन....,
कर धर्म का अनुसरण करें !!2!!
हम बनें सभी सत्याग्रही
और चलें अपरिग्रह के पथ पर !
सदा अचौर्य का करते पालन........,
अपनाएं ब्रह्मचर्य को यहां पर !!3!!
सदा वीतरागता को अपनाकर
राग द्वेष से दूरी बनाएं चलें !
जीवन में सम्यक आचरण कर....,
सर्व धर्म समभाव बनाए रखें !!4!!
सदा करें व्यवहार सभी से वही
जो स्वयं को अच्छा यहां लगे !
कार्य करें ना कभी ऐसा कोई....,
जिससे दुःख किसी को पहुंचे !!5!!
श्रीमहावीरजी को समग्रता संग
जीवन में अपने उतारते चलें !
करके सिद्धांतों का अनुपालन.....,
जीवन मार्ग को प्रशस्त करें !!6!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान