श्री कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम् - सुनील गुप्ता
(1)" श्री ", श्रीहरि को पूजते नित
करते हैं प्रथम वंदना !
हो आप हमारे आराध्यदेव...,
तन मन से करें हैं प्रार्थना !!
(2)" कृष्णं ", कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्
आप ही सर्वकल्याण कर्ता !
चले आए आपकी शरण में....,
हो आप ही हमारे विधाता !!
(3)" वन्दे ", वन्दे प्रभु योगेश्वरमं
कृपा निधानम श्रीविष्णु हरि !
आप ही परमानंद स्वरूपमं....,
हो आप ही अक्ष धुरी !!
(4)" जगद्गुरुम् ",जगद्गुरुम् श्रीअरिहंताणं
सदैव धर्म की रक्षा करते !
आप ही हो पथ प्रदर्शक...,
और आपसे ही निर्वाण पाते !!
(5)" श्री कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम् ",
योगेशं सत् चित्तानंद व्रजप्रियं !
. श्रीवसुदेव पुत्र वासुदेवाय.....,
हो आप ही धर्मसंस्थापकं वीरं !!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान