शिवार्चन - कर्नल प्रवीण त्रिपाठी
Sep 9, 2023, 22:09 IST
| 
(रामप्पा रुद्रेश्वर जी, वारंगल, तेलंगाना) -
रामप्पा रुद्रेश्वर मन्दिर, बड़ा भव्य वारंगल में,
अति विशाल शिवलिंग यहां का, तेलांगाना अंचल में।
मात्र यही मन्दिर भारत में, शिल्पकार के नाम बना,
बना गर्भगृह ताराकृति पर, पालमपेटा के तल में।
(सालेश्वरम लिंगमैया, श्री शैलम, तेलंगाना) -
श्री शैलम में नालामल्ला, जंगल बड़ा सुपावन है,
जलप्रपात के साथ गुफा में, शिवलिंगम मनभावन है।
सालेश्वरम लिंगमैया के, दर्शन को सब आते हैं,
चैत्र पूर्णिमा में शिव दर्शन, सारे पाप नशावन है।
(यागंती उमा-महेश्वर, कुरनूल, आंध्र प्रदेश) -
उमा-महेश्वर यागंती का, मंदिर एक महान है,
यहाँ अर्धनारीश्वर रूपी, विग्रह का सम्मान है।
ऋषि अगस्त्य ने स्थापित कर, बड़े पुण्य का कर्म किया,
नंदी की ऊँचाई बढ़ती, जग करता गुणगान है।
- कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा, उत्तर प्रदेश