शंकर नंदन तुमको वंदन - कालिका प्रसाद

 | 
pic

प्रथम पूज्य  हे गौरी नंदन

जयति जय हो हे गजानन,

ऋद्धि सिद्धि दाता तुम हो

जीवन को ज्योतिर्मय करते।

तुम्हरे सुमिरन जो भी करता

खुशियां वह  नर पा जाता,

जो भक्त दुर्वा अर्पित करता

उसे सुख  समृद्धि तुम देते‌।

लम्बोदर गौरी सुत नायक

मूषक   वाहन  तुम्हरे  है,

देव भी तुमको वंदन करते

जय  - जय हे गौरी  नंदन।

तुम विध्न हरण मंगलकर्ता हो

हे शंकर नंदन तुमको वंदन

सबके दुख तुम हरते हो प्रभु

जय गणेश -  जय गणेश।

- कालिका प्रसाद सेमवाल

मानस सदन अपर बाजार

रुद्रप्रयाग उत्तराखंड