उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरा मल्लाह टोला में आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

 | 
pic

vivratidarpan.com मुजफ्फरपुर (बिहार) - उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरा मल्लाह टोला में गणतंत्र दिवस विशेष अनमोल कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रधानाचार्य अजीत कुमार ने की। बच्चों ने विभिन्न शिक्षाप्रद नाटक को प्रस्तुत कर अपने दक्ष प्रतिभा का प्रदर्शन दिखलाया। बच्चों ने विभिन्न संदेशप्रद शिक्षा को समर्पित गीत का भी वाचन किया। और विभिन्न देशभक्ति गीत-संगीत कार्यक्रम में अपनी विशेष प्रस्तुति दिखलाई। इस विद्यालय के शिक्षक प्रियांशु यादव, अनिल कुमार सहित शिक्षिका अनामिका कुमारी, गुड्डी कुमारी व अन्य अतिथिगण की मौजूदगी में कार्यक्रम का अनमोल संचालन किया गया। समस्त शिक्षक सह शिक्षिकाओं ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस आयोजन में जिन विद्यार्थियों ने भाग लिया उनके नाम इस प्रकार हैं:- शिवानी कुमारी, शिवांकी कुमारी,कामिनी कुमारी,नीतु कुमारी,अंजली कुमारी, आरती कुमारी,रानी कुमारी, नीलम कुमारी, अनुपम कुमारी, साक्षी कुमारी,इच्छा कुमारी, विभा कुमारी,करीमा कुमारी, ज्योति कुमारी व अन्य विद्यार्थी। कार्यक्रम में लेखक सह शिक्षक कुमार संदीप की भी उपस्थिति रही बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब गणतंत्र दिवस के दिन यह संकल्प लीजिए अपने माता-पिता के संघर्ष को महसूस करेंगे और माता-पिता के सपनों को पूरा करेंगे और आप अपने सपनों को पूरा करेंगे।