रणवीर कपूर : कपूर खानदान की परम्परा को आगे बढा़ता कलाकार- डॉ.मुकेश कबीर
Vivratidarpan.com- वर्तमान बॉलीवुड स्टार रणवीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला तो सुखद लगा क्योंकि रणवीर कपूर वाकई में डिजर्व करते हैं,वर्तमान में ऋतिक रोशन और दोनों रणवीर तो हैं जिनके भरोसे बॉलीवुड सर उठाकर रह सकता है।यह तीनों ही फिल्मी घरानों से आते हैं और इनके पूर्वज आरके बैनर से जुड़े रहे हैं,रणवीर कपूर तो वारिस हैं ही आरके. के। फिल्मों में स्टार्स द्वारा वैरायटी देने की शुरुआत दिलीप कुमार से हुई बाद में अमिताभ ने यह परंपरा ठीक से निभाई फिर आमिर खान ने भी वैरायटी दी लेकिन आज के दौर में केवल रणवीर कपूर यह रिस्क ले रहे हैं। खैर रणवीर की मेहनत का फल भी उन्हें मिला और रॉक स्टार तथा बर्फी जैसी फिल्में उन्होंने दी और बेस्ट एक्टर भी घोषित हुए ।सबसे खास बात यह है कि उन्हें अपने पिता की तरह अवार्ड खरीदने की जरूरत नहीं पड़ी।ऋषि कपूर ने बॉबी के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीद लिया था जिसके लिए वो बाद में शर्मिंदा भी होते रहे लेकिन रणवीर कपूर ने बहुत मेहनत की और सफल हुए। यदि ईमानदारी से आकलन किया जाए तो रणवीर अपने खानदान के सर्वश्रेष्ठ एक्टर हैं राजकपूर से भी बेहतर क्योंकि वो हर फिल्म में अलग नजर आते हैं ।आज इंडस्ट्री में रणवीर कपूर से अच्छा कोई दूसरा एक्टर नहीं है।वे ट्रेंड से बाहर जाकर काम करते हैं इसलिए उनको अवार्ड मिलना उनके अलावा फिल्मों के लिए भी अच्छा है ।क्योंकि स्टाइलिश एक्टर्स का दबदबा ही ज्यादा रहा है जो व्यवसायिक तौर भले ही ठीक हो लेकिन आर्ट के लिए घातक रहा है और अल्टीमेटली फिल्म तो एक आर्ट ही है इसलिए स्टार्स की आर्ट भी जरूर एप्रिशिएट होना चाहिए। बहरहाल रणवीर रिस्क लेते हैं और किस्मत भी उनका साथ देती है यह बहुत सुखद है इसलिए फ्यूचर में भी उनसे उम्मीद की जा सकती है कि हमे आगे भी कुछ इंट्रेस्टिंग फिल्मे मिलती रहेगी।(विभूति फीचर्स)