प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का हिंदी अभियान ऐतिहासिक कदम - प्यासा जबलपुरी

 | 
pic

Vivratidarpan.com जबलपुर- प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के संस्थापक, वरिष्ठ साहित्यकार, हिन्दी के भक्त, सशक्त हस्ताक्षर के यशस्वी सलाहकार, हिन्दी रथ यात्रा के महारथी, अदम्य साहस के धनी दृढ़ संकल्प के धनी, हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु अनवरत अभियान की मुहिम चलाने वाले प्रणेता को 14 सितम्बर के दिल्ली में जंतर-मंतर के सभा प्रदर्शन कार्यक्रम हेतु, आपको एवं समस्त देश से आने वाले सम्मानीय रचना धर्मियों को गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर संस्था की हार्दिक शुभकामनाएँ, सादर नमन।

कवि श्री संगम त्रिपाठी जी दो बार दिल्ली तक रथ यात्रा ले जा चुके है, जब कोरोना काल था, हर तरफ मौत का ताण्डव चल रहा था ऐसी विषम परिस्थियों में भी उनके प्रण को कोई डिगा नहीं सका। देश के सभी साहित्य मनीषियों को एक सूत्र में पिरोकर सुंदर माला बना रहे हैं, हिन्दी को राष्ट् भाषा बनाने के महती उद्देश्य को लेकर, जो आज नहीं तो कल सफलीभूत होगा। आप सभी के सद्प्रयास सराहनीय है।