गोण्डा में प्रेरणा का हिन्दी दिवस समारोह हुआ आयोजित

 | 
pic

vivratidarpan.xom गोण्डा (उत्तर प्रदेश) - गोण्डा, में हिन्दी दिवस पर प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के क्षेत्रीय संयोजक प्रभात कुमार राजपूत 'राज गोण्डवी' द्वारा क्षेत्र के ग्रामीण विद्यालयों, प्राथमिक विद्यालय झम्मनपुरवा, बनगांव, कटरा बाजार, गोंडा, उत्तर प्रदेश तथा जेम्स एकादमी, कटरा बाजार, गोंडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया गया। समारोहों में विद्यालयों के अध्यापकों संदीप गुप्ता,

आशुतोष शुक्ला, सुश्री आरती कनौजिया, सुश्री आशा राजपूत, सुश्री आमिना खातून आदि ने हिन्दी दिवस पर छात्रों के उत्साह को प्रेरणा दी।

समारोह में हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित करो के लक्ष्य की प्राप्ति के अभियान को सघन बनाने की शपथ ली गई।