मानवता प्रेमी सम्मान से सम्मानित हुए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव

 | 
pic

vivratidarpan.com गोरखपुर -  देश प्रेम की भावना जगाने, क्रांतिकारियों को नमन करने में सक्रिय विश्व का सबसे लम्बा तिरंगा समिति  ने प्रयास एक परिवर्तन का परिवार के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को अब तक 7.10 लाख से ज्यादा जरूरतमंदो का यथा संभव सहयोग करने के लिए, एक ही बर्तन में एक बार एक साथ 3369kg, एवम राम मंदिर स्थापना के अवसर पर 3729 kg खिचड़ी बनाकर वितरण,विश्व में कोरोना संक्रमण से शान्ति के लिए 411 दिन के उपवास के लिए माला पहनाकर,अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर मानवता प्रेमी सम्मान से जटा शंकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कंडेय मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ समाज सेविका सुधा मोदी,वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ0 रुप बनर्जी, वैद्य सुरेंद्र जी,रघुवंश हिन्दू द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आपको मिलने वाले हर सम्मान के साथ आपके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य को बेहतर करने की ज़िम्मेदारी भी बढ़ जाती है। ये सम्मान हमें जन जन के सहयोग से की जा रही सेवाओं के लिए मिला है जिसे हम आप संवेदनशील लोगों को ही समर्पित करते हैं।आप सभी से मिल रहे आशीर्वाद, स्नेह शुभकामना एवम यथा संभव सहयोग से आने वाले समय में अन्य स्थानों पर सेवाओं के साथ साथ अन्नपूर्णा मुहिम में खाली पेट न सोये कोई, के प्रयास में सफल होंगे।

समाचार पत्रों के माध्यम से एक विन्रम अनुरोध उतना ही ले थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में, क्यूंकि आज भी विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूख की समस्या है, अगर हम किसी को भोजन नही करा सकते हैं तो कम से कम उपलब्ध संसाधनों को बेकार न करें।

प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के सम्मानित होने पर भिन्न भिन्न क्षेत्रों से जुडे लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की सराहना की एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।