एम.एस.केशरी पब्लिकेशन के द्वारा काव्य प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 | 
pic

vivratidarpan.com मुजफ्फरपुर - , बिहार की एम.एस. केशरी पब्लिकेशन जिसकी संस्थापिका मुस्कान केशरी , के द्वारा राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में यह प्रतियोगिता आयोजित हुआ एवं बस्ती जिले में प्रशांत कुमार जी के स्कूल के बच्चों द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया, जिसमें सभी बच्चे अपनी साहित्यिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया। उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध स्थल श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के निवासी प्रशांत कुमार सरोज जो पेशे से एक सहायक अध्यापक हैं, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में कार्यरत हैं एवं एम.एस. केशरी पब्लिकेशन के कार्यक्रम अध्यक्ष प्रशान्त कुमार सरोज की देख-रेख में प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, ब्लाक - परशुरामपुर, जिला- बस्ती उत्तर प्रदेश में प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों की श्रेणी कक्षा 1 से 5 तक थी, जिसमें प्रतिभागी अंशिका, पल्लवी, हरिश, खुशबू, अंजू, आयुष, कामनी, अमन, संजीत, अंकशु थे। सभी बच्चों नें एक सें बढ़कर एक कविता लिखी और तीन बच्चों कों विजेता घोषित किया गया। प्रथम विजेता- अंशिका, द्वितीय विजेता- हरिश, तृतीय विजेता- अंजू जिन्हें पब्लिकेशन द्वारा फ्रेमिंग की हुई प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और सभी बच्चों को साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़नें हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रशान्त कुमार सरोज जी ने बच्चों को साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ानें हेतु सराहनीय योगदान किया है इसलिए उन्हें एम.एस. केशरी पब्लिकेशन द्वारा राष्ट्र स्तरीय प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें सभी शिक्षकगण, प्रधानचार्य महोदय और कुछ लेखक एवं लेखिका बच्चों को सम्मानित किया।