कवि संगम त्रिपाठी बने अटल सेवा संस्थान के प्रवक्ता
vivratidarpan.com जबलपुर- देश के सुप्रसिद्ध हिंदी प्रचारक कवि संगम त्रिपाठी को डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी दिल्ली सिविल सेवा गुरु व अध्यक्ष युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेई सेवा संस्थान का प्रचार मंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। उक्त नियुक्ति डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी ने कवि संगम त्रिपाठी के कार्य के प्रति लगनशीलता व कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए बनाया है और कहा है कि कवि संगम त्रिपाठी निश्चित ही मापदंड पर संस्था के उद्देश्यों को प्रचारित प्रसारित करेंगे।
कवि संगम त्रिपाठी को युग पुरुष अटल बिहारी वाजपेई सेवा संस्थान में राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किए जाने पर अन्नपूर्णा मालवीया प्रयागराज उत्तर प्रदेश, डॉ गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना, मुकेश अहिरवार वरिष्ठ पत्रकार, अन्नपूर्णा श्रीवास्तव पटना बिहार, अशोक त्रिपाठी नरसिंहपुर मध्यप्रदेश, रामगोपाल फरक्या मंदसौर मध्यप्रदेश, गोपाल दास गुप्ता रायसेन मध्यप्रदेश, पप्पू सोनी मंदसौर मध्यप्रदेश, देवेन्द्र मांझी दिल्ली, रामनिवास तिवारी निमाड़ी मध्यप्रदेश, प्रदीप त्रिपाठी ग्वालियर मध्यप्रदेश, सुशील राठौड़ तारानगर राजस्थान, रश्मि पांडेय डिंडौरी मध्यप्रदेश, आदित्य त्रिपाठी उंचेहरा मैहर मध्यप्रदेश, राजेश वर्मा, सुरेश बंजारा नागपुर महाराष्ट्र, डॉ ओमप्रकाश चौधरी वाराणसी उत्तर प्रदेश, संध्या शर्मा मिश्रा ग्रेटर नोएडा, सुनीता कुमारी पटियाला, राकेश गुप्त निर्मल मुंगेली छत्तीसगढ़, राजकुमारी रैकवार राज जबलपुर मध्यप्रदेश, सुषमा वीरेंद्र खरे सिहोरा मध्यप्रदेश, बलराम द्विवेदी सुंदरदादर उमरिया मध्यप्रदेश आदि ने बधाई दी है।