'फागुन आयो रे' कृष्ण प्रेम से ओतप्रोत ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन

 | 
pic

vivratidarpan.com - केशव कल्चर के ऑनलाइन पटल पर कृष्णमयी प्रस्तुतियों ने पुनः सभी कृष्ण प्रेमियों का मन महका दिया और फाग महोत्सव 2024 के 'फागुन आयो रे' ऑनलाइन कार्यक्रम को सही अर्थो में चरितार्थ कर दिया l कार्यक्रम हेतु संस्था सभी रचनाकारों का हृदय तल से आभार व्यक्त करती है l

आदरणीय राव शिवराज पाल, आ. सरिता गर्ग सरि, डा.सरस्वती प्रसाद पांडेय, डा.अर्जुन गुप्ता गुंजन,आ. सुनीता श्रीवास्तव, आ.बलराम यादव देवरा,आ. नीरज कुमार नीर  आ. सुरेश भिल्ला, आ. रिम्पी लीखा, आ. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव "प्रणय", आ. अनुज कुमार तिवारी, आ. विजय सिंह धाकड़

आ. ज्ञानेश्वरी सिंह, एवं आ. विनीता लवानियाँ, ने सुन्दर काव्य पाठ किया l ये कार्यक्रम अनवरत 2:30 घंटे चला और सभी ने इसको सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया l

इस कार्यक्रम की रुपरेखा एवं गूगल मीट पर सुचारू ढंग से कराने की जिम्मेदारी संस्थापिका दीप्ति शुक्ला ने निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानिदेशक आ.प्रतिभा शर्मा ने किया और मंच संचालन डा. ममता गाबा ने किया l डा. ममता गाबा के सुकोमल शब्द पुष्प सभी का स्वागत कर मन उपवन को महका जाते हैं और आत्मीय रिश्ते बना ले जाते हैं l वे  एक सक्षम एवं सफल मंच संचालिका हैं और अपनी जिम्मेदारी को बेहद सुन्दर तरीके से निभाती हैं l

वे जितनी गरिमा से मंच संचालन करती है वो काबिले-तारीफ है l केशव कल्चर के प्रति यह सभी का अगाध प्रेम और समर्पण ही है कि इस उपवन में नित नये पुष्प खिल रहें हैं संस्था सभी का बहुत बहुत आभार प्रकट करती है l और भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम करते रहने के लिए संकल्पित है l