स्वतंत्रा दिवस पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन

 | 
pic

Vivratidarpan.com.बिहार - कहानिका हिंदी पत्रिका के बिहार अध्याय द्वारा गुगल मिट पर ऑनलाइन भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन ठाकुर , विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुधीर कुमार श्रीवास्तव, केंद्रीय मिडिया प्रभारी सह राज्य प्रभारी उत्तर प्रदेश अध्याय और सभा की अध्यक्षता श्याम कुंवर भारती , प्रधान संपादक ने किया । मंच का संचालन कविता राय उप राज्य प्रभारी मध्य प्रदेश अध्याय ने किया । सरस्वती वन्दना कविता राय,गणेश वन्दना स्नेहलता पांडेय केंद्रीय सोसल मीडिया प्रभारी और देवी गीत श्याम कुंवर भारती ने किया।

अतिथियों का स्वागत पूजा कुमारी भार्गव,सह सूचना प्रभारी ने किया जबकि स्वागत गीत सदस्य  केंद्रीय संपादक मंडल सह उप संपादक बंगाल अध्याय प्रियंका साव ने बहुत ही सुंदर और सुरीली आवाज़ में जाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया ।

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन ठाकुर ने अपने संबोधन में देश में कुछ अराजक तत्वों द्वारा मणिपुर और हरियाणा आदि में अशांति फैलाने की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और कहा सरकार को ऐसे तत्वों से कड़ाई से निपटना चाहिए। हम सेना के लोग चौबीस घंटे देश की सेवा में लगे रहते है।

देश के नागरीको को भी सावधानी बरतनी चाहिए। बड़ी मुश्किल से आजादी मिली है । इसे खूब धूमधाम से मनाए। सुधीर श्रीवास्तव ने कहानिका पत्रिका के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था साहित्यिक क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। हमारी हार्दिक शुभकामनाए है ।

सभा अध्यक्ष भारती ने कहा कि संस्था द्वारा पत्रिका का डिजिटल अंक का दूसरा भाग शीघ्र ही प्रकाशित होने जा रहा है। हार्ड कॉपी तीन महीने बाद प्रकाशित होगी तिमाही रूप में साहित्य के प्रचार प्रसार और साहित्यकारो के प्रोतसाहन हेतु लगातार ऑफलाईन और ऑनलाईन कवि सम्मेलनो का आयोजन किया जा रहा है।

कई सांझा संकलन प्रकाशित हुए और कई हो रहे है जैसे लघु कथा संकलन,कहानी संकलन और काव्य संकलन ।अब अगला प्रकाशन गजल और नाटक संग्रह का प्रकाशन किया जाएगा । संस्था का अगला ऑफलाइन कवि सम्मेलन चित्रकूट यूपी में होने वाला है । इससे पूर्व मैहर, अयोध्या, इंदौर ,रांची और बोकारो में भव्य और सफल आयोजन हो चुका है। पत्रिका के सभी राज्यो के नाम से अध्याय ग्रुप संचालित है जिसमें हजारों  कवि लेखक और साहित्यकार जुड़े हुए है।साथ काव्य कार्यशाला के माध्यम से नवांकुरो को काव्य लेखन का भी निःशुल्क प्रशिक्षण अनुभवी गुरुओं द्वारा ऑनलाइन दिया जा रहा है।

कवियों में मुख्य रूप से जुगेश चंद्र दास ,अशोक कुमार साहू, प्रियंका कुमारी, कविता राय, सुधीर श्रीवास्तव, प्रियंका साव , पूजा भार्गव, अनिल मोदी , देवेश दीक्षित दिल्ली  ,नावेद दुर्गवी, प्रतीभा जैन ,रजनी प्रभा संपादक और श्याम कुंवर भारती ने राष्ट्र भक्ति और ओजपुर्ण  काव्य पाठ किया। जिसे सबने खूब सराहा। अंत में स्नेहलता पांडेय जी ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभा की समाप्ति की घोषणा किया । (स्नेह लता पांडेय - केंद्रीय सोसल मीडिया प्रभारी कहानिका)