हे बापू तुम्हें प्रणाम - सुनील गुप्ता
Oct 2, 2023, 23:26 IST
| 
हे बापू तुम्हें हमारा नमन
शत-शत वंदन और प्रणाम !
सत्य प्रेम अहिंसा की मूरत....,
हृदय से करते हैं तुम्हें सलाम !!1!!
सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर
हमें दिखलायी आजादी की राह !
रख स्वयं पे अटल संयम और धीर....,
जगायी अलख आजादी की चाह !!2!!
नहीं मानी हार, ना ही चुप बैठे
किया ब्रिटिश हुकूमत का मुकाबला !
करके असहयोग आंदोलन की शुरुआत...,
अंग्रेजों की मंशा पर ही डाला ताला !!3!!
चलते अहिंसा सत्य के पथ पे सदैव
किया हुकूमत पर कठोर प्रहार !
नहीं डिगे और नहीं छोड़ी राह....,
शांति संग चले भरते जोश हुंकार !!4!!
बापू देख तुम्हारा चारित्रय बल
पड़े अंग्रेजी हुकूमत के तेवर ढीले !
बिना उठाए शस्त्र दंड और ढाल...,
आजादी का परचम फहराए चले !!5!!
सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान