नरेंद्र मोदी (शुभ जन्मदिवस) - सुनील गुप्ता

हो नरों में उत्तम और श्रेष्ठ नरेंद्र
आप हो प्रभु ईश्वर का सुंदर रुप !
देकर अपना सभी कुछ हमें......,
दिखलाएं अपना वृहत स्वरूप !!1!!
हो आप ही कृष्ण विष्णु और शंकर
और सभी लोकों के अधिष्ठात्रि !
आपसे ही पाते हम दिव्य ज्ञान.....,
और चलें करते दूर सभी भ्रान्ति !!2!!
हो आप क्षमा दया करुणा की मूरत
और परम प्रिय स्नेहिल अति भोले !
देख आपकी प्रिय सूरत और सीरत....
काम हुए चलें, सदा जो भी बोलें !!3!!
देख नरेंद्र का अदम्य साहस
लोगों में बढ़ रहा नित विश्वास !
मिलकर सभी के प्रयासों के साथ......,
हो रहा देश में बदलाव और विकास !!4!!
जीवन की इस शुभ संध्या में भी
आप रहें सदैव यहां खिलखिलाते !
और बढ़ते चलें जीवन में निरंतर......,
सदैव सुख आनंद प्रेम बांटते मुस्कुराते !!5!!
हों शुभ जीवन के हरेक पल खिले-खिले
और दिवस माह साल यूँ ही हरषे !
आप महकाते रहें जीवन की बगिया....,
और चलें मधु मकरंद लूटाते सबपे !!6!!
शुभजन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं
सदा बरसे आप पे प्रभु ईश कृपाएं !
हम सभी देते बधाई और मंगलकामनाएं.....,
कि, प्रभु करे पूर्ण आपकी सभी मनोकामनाएं !!7!!
सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान