नमो नमो श्री राम पादुका राम चरण की धूल - डा० नीलिमा मिश्रा
vivratidarpan.com प्रयागराज - प्रयागराज,राष्ट्रीय कवि संगम, प्रयागराज इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी हिंदी भाषा और देशप्रेम की रचनाओं से ओतप्रोत रही। कार्यक्रम का आयोजन डा० नीलिमा मिश्रा, अध्यक्ष, प्रयागराज इकाई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गोष्ठी को अपने साउथ मलाका, स्थित आवास पर सम्पन्न किया। चंद्रभूषण तिवारी’ चंद्र’ मंत्री, राष्ट्रीय कवि संगम, काशी प्रांत, ने वाणी वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डा० वीरेंद्र तिवारी, वरिष्ठ गीतकार मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक आजाद कृष्ण दिव्यकीर्ति रहे । कार्यक्रम का शानदार संचालन डा० इंदु जौनपुरी ने किया। डा० नीलिमा मिश्रा ने “नमो-नमो राम पादुका, राम चरण की धूल” सुनाकर भक्ति की गंगा बहा दी,डा० वीरेंद्र तिवारी ने हिंदी की बिंदी का महिमा पर अपना गीत सुनाया, देवी प्रसाद पांडेय ने बेटी पर मार्मिक कविता सुनाई,राकेश मालवीय ने “ सत्य कहूँ मैं आपसे तुलसी मुझे सुहाय,सुनाकर वाहवाही लूटी, गंगा प्रसाद त्रिपाठी मासूम ने प्रेम की पवित्रता पर सवैया छंद सुनाए, सौरभ कुमार श्रीवास्तव ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ का जयगान किया।जय अवस्थी ने नारी सशक्तिकरण पर ओजपूर्ण रचनाएँ सुनाकर देशभक्ति की धारा बहाई, निखिलेश मालवीय ने ‘हिंदी के लिए सब कुछ समर्पित’ डा० इंदु जौनपुरी ने विप्रलंभ श्रृंगार का दर्शन कराते हुए सुनाया’ तुमसे मिलने की अभिलाषा में ही मैं खो जाता हूँ’ प्रधानाचार्य कवि पुष्कर प्रधान ने बेटी की विदाई पर भोजपुरी गीत सुनाकर बहुत तालियाँ बटोरीं, कविता-गीत- छंद की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम का संयोजन और धन्यवाद ज्ञापन निखिलेश मालवीय, मंत्री प्रयागराज इकाई ने किया। (डा० नीलिमा मिश्राअध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि संगम, प्रयागराज इकाई)