एक रतन से विमुख - मीरा सिंह

 | 
pic

टाटा तेरी हो जय  सदा

जिसने जंगल में मंगल बना दिया।

गर्व है हमें जो लिए यहाँ जनम

प्रतिदिन करूँ आपको करबद्ध नमन

टाटा के विद्यालय में शिक्षा ग्रहण

 टाटा के बस से ही आवागमन

टाटा का नमक, टाटा की दवा

क्या क्या करें चित्रण?

श्रद्धेय रतन टाटा जी आपके चरण

नित्य  करूँ श्रद्धा सुमन अर्पण

लिया जो जन्म लौह नगरी जमशेदपुर में

धन्य हो गया हमारा यह जीवन।

सबको रहने को मिला घर 

स्कूल कॉलेजों में शिक्षा बेहतर

आवागमन के लिए बस की सुविधा

कहाँ मिलेगा ऐसा अनुशासित सुंदर शहर।

कभी जो पड़ जाते हम बीमार

बेहतरीन होता था उपचार

मिलता था सबको नया जीवन

आपने किया सबका उद्धार।

आज आपके विदाई पर

आपके ही शहर जमशेदपुर में

आकाश कर रहा जल अर्पण

सबके प्रिय रतन टाटा जी को

कोटि-कोटि नमन।

- सविता सिंह मीरा, जमशेदपुर