महाबली हनुमान - सुनील गुप्ता
Nov 4, 2023, 23:42 IST
| 
श्री महाबली हनुमान की स्तुति
करते आए सदा से भक्त !
श्री शंकर स्वयं हैं केसरीनंदन.....,
राम काज सेवा में ये रहते रत !!1!!
योगी तपस्वी परम रामस्नेही
हैं योगविदहनुमान बड़े पराक्रमी !
अंजनी पुत्र अति महाबली....,
होएं नतमस्तक इनके आगे सभी !!2!!
हैं ये धर्मवीर महावीर बलवीरा
और पवनसुत हैं बड़े ही कृपालु !
चलें भक्तों के कष्टों को सदैव निवारे.....,
है इन जैसा नहीं यहां कोई दयालु !!3!!
चलें जपते सदैव हनुमानचालीसा
तो आएं ना भूत पिशाच यहां पास !
और बनते चलें सारे यहां काम.....,
जब मन से पुकारें जय बालाजी का नाम !!4!!
है बड़ी सरल विरल इनकी यहां पूजा
बस, जुड़े रहें महाबली हनुमानजी के साथ !
और भजते रहें नित्य राम धुन.......,
तो, श्रीहरि का पाएंगे सदा शुभाशीर्वाद !!5!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान