गीत - मधु शुक्ला

 | 
pic

वृक्ष आँवले की क्यों पूजा , करते  गाते  गाने ।

वजह ज्ञात कर के ही ज्ञानी,परम्परा को माने।

गुण की खान आँवला होता,नृप पोषक तत्वों का।

जानकार सेवन करते हैं, नित इसके सत्वों का।

नित्य आँवला खाते हैं जो, गुण इसके पहचाने........ ।

सेहत सबकी ठीक रहे यह, चाह बड़े रखते थे।

संतति उत्तम भोज्य गहे यह,यत्न किया करते थे।

ज्ञान श्रेष्ठतम चीजों का वे,  करवाने की ठाने........ ।

गुणकारी वृक्षों का पूजन, जीवित उनको रखता।

आने  वाली  संतानों  का,पालन  पोषण  करता।

नहीं जानते जो गुण इनके, उनके सम्मुख लाने...... ।

मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश