ज़िन्दगी इतनी मुश्किल नहीं - सुनील गुप्ता
Sun, 5 Mar 2023
| 
ज़िन्दगी इतनी मुश्किल नहीं है,
और इतनी आसान भी नहीं !
चलना अकेले हमें यहां पे.......,
कोई साथ हमारे यहां पे नहीं !!1!!
है बदलती बयार में बदलना
स्वयं को बदलते यहां पे चलना !
जिसने सीख लिया है झुकना....,
उसका रास्ता ख़ुद ही बनता !!2!!
राह के रोड़े रोकेंगे यहां
उनसे घबराकर मत तुम रुकना !
चलते रहना सतत यहां पे.....,
मंज़िल पे पहुँच के ही ठहरना !!3!!
बंदीशें लगाएगा ये ज़माना
मार ठोकर उनसे आगे बढ़ना !
पीछे मुड़के यहां पर ना देखें.....,
लक्ष्यों को साधते ही चलना !!4!!
हम बदल नहीं सकते हैं किसी को
ये मंत्र सदा तुम याद रखना !
स्वयं को बदलते चलना यहां पे....,
जीवन की राह ख़ुद ही चुनना !!5!!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान