गौरवांजलि ट्रस्ट द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन
vivratidarpan.com देवबंद। गौरवांजलि ट्रस्ट के द्वारा आयोजित होली के पावन पर्व कवि सम्मेलन का आयोजन मंगलौर चौकी स्थित पावर होटल में किया गया कार्यक्रम का उद्धघाटन दुष्यंत शर्मा ने किया दीप प्रज्ज्वलित भाजपा नेता राकेश गांगुली ने सरस्वती माल्यार्पण मनोज बंसल एडवोकेट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शोभा त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मंजू जोहरी की सरस्वती वंदना से किया गया।
देवर की अठखेलियां ऐसा करें कमाल।
भाभी को जब रंग दे भैया होंवे लाल।।
- डॉ योगेंद्र सुंदरियाल दिल्ली
मौसम औ' दिल में छिड़ी, एक बेनामी जंग।
मौसम फागुन हो रहा है हिय पतझड़ के संग।।
- डॉ0 शोभा त्रिपाठी लखनऊ
भुला कर तुम गिले शिकवे गले मिल जाओ होली में,
लुटा कर प्यार की दौलत गले मिल जाओ होली में,
ये जिंदगी चार दिन की है न जाने कल कहां कोई
बढ़ाकर हाथ तुम पहले गले मिल जाओ होली में।
डॉ मंजू जौहरी 'मधुर' नजीबाबाद
जात पात के भेद दिलों से धो डालो,
प्रेम के मोती मन में सभी पिरो डालो,
आओ नफरत को होली में दहन करें,
सजा हुआ हर द्वार मुबारक हो सबको,
- अजय तोमर दिल्ली
होली में ऐसे हुआ यहां अनूठा काम,
काली पड़ गई राधिका हुए गुलाबी श्याम।
- विनीत भारद्वाज हरिद्वार
पछुआ की चले बयार सजन इस होली में।
अब विरह नहीं स्वीकार सजन इस होली में।।
अमुआ डाली बौराए और फाल्गुन आग लगाए।
टेसू केसर पिचकारी मेरे तन मन को महकाए।
मुझे चढ़ने लगा खुमार सजन इस होली में।
- डॉ शुभम त्यागी मेरठ
इनके अलावा डॉक्टर सौरभ कांत शर्मा संभल निभा चौधरी आगरा रचना सिंह मेरठ शालू विश्वकर्मा गोरखपुर दिनेश तिवारी गाज़ीपुर उमाकांत भरतपुर आदि ने काव्य पाठ किया कार्यक्रम में डॉ डीके जैन डॉ बी पी सिंह चौधरी ओमपाल सिंह कुणाल धीमान रितेश कुमार अय्यूब बेग विजेंद्र सिंह अरुण कुमार अरविंद कुमार विश्वकर्मा आदि शामिल रहे कार्यक्रम संयोजक गौरव विवेक ने सभी का आभार व्यक्त किया