इजहार - मधु शुक्ला
Mon, 20 Feb 2023
| 
इज़हार वीरता का, करते वीर,
मातृभूमि रक्षा में, सहते तीर।
प्रथम प्यार सैनिक का, होता देश,
पूजें सब स्वजन नहीं, करते क्लेश।
सर्वदा वीरता ने, त्यागा भोग,
न कभी विलासता का, पाला रोग।
द्वारा कुर्बानी के, पाया नाम,
जग करे वीरता को, सदा सलाम।
— मधु शुक्ला . सतना , मध्यप्रदेश