अंतर्राष्ट्रीय. श्रेया क्लब का भजन संध्या विशेष आयोजन संपन्न

 | 
pic

vivratidarpan.com - अंतर्राष्ट्रीय श्रेया क्लब धार्मिक परिषद नवरात्रि / विजया दशमी भजन/ काव्य संध्या का आन लाइन आयोजन आयोजित किया गया।

भजन संध्या की अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री आशा झा और खराब स्वास्थ्य के बाद भी मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि संतोष श्रीवास्तव "विद्यार्थी" ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आनंद कुमार मित्तल  की सुमधुर सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। भजन संध्या में शामिल मां सरस्वती के वरद पुत्रों, पुत्रियों, भक्तों में डॉक्टर शशिकला अवस्थी इंदौर, सुनीता श्रीवास्तव, प्रेमलता रसबिंदु गोरखपुर, सतीश शिकारी रतलाम, मिताली श्रीवास्तव वर्मा भिलाई, आशा झा रायगढ़,कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया (सुभाषिनी) प्रयागराज, सुधीर श्रीवास्तव गोण्डा, देवी प्रसाद पाण्डेय, प्रयागराज, आनन्द कुमार मित्तल अलीगढ़, संतोष श्रीवास्तव "विद्यार्थी"सागर, विनीता लवानिया बेंगलुरु, शैलेन्द्र कुमार अंबष्ट वाराणसी, बृजबाला श्रीवास्तव 'सुमन' आजमगढ़, प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव सीतापुर ने अपनी भक्तिमय गीतों, भजनों से मंच को गौरवान्वित किया।                      

कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक/कवि सतीश शिकारी और क्लब की कार्यवाहक अध्यक्ष विनीता लावानियां  ने सभी के प्रति आभार, धन्यवाद प्रकट  किया । जबकि क्लब के मार्गदर्शक सुधीर श्रीवास्तव पूरे कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से सभी का मनोबल बढ़ाते रहें। संस्थापिका डा. अर्चना श्रेया स्वास्थ्य कारणों से उपस्थिति नहीं हो सकी। सभी ने उनके साथ ही संतोष श्रीवास्तव "विद्यार्थी" के स्वास्थ्य लाभ की सभी ने कामना की।