प्रणय साहित्यिक दर्पण द्वारा मनाया गया "भारत माता अभिनंदन दिवस"
Vivratidarpan.com - प्रणय साहित्यिक दर्पण के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी0 प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा भारत माता अभिनंदन कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में भारत माता की प्रतिमा को आसीन किया गया। उनके प्रतिनिधि के रूप में संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी (सागर मध्य प्रदेश) से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजेश तिवारी "मक्खन" (झांसी उत्तर प्रदेश) की उपस्थित के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.अर्चना श्रेया श्रीवास्तव (बेंगलुरु कर्नाटक) उपस्थित रहीं। संस्थापक/ अध्यक्ष इंजी. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव "प्रणय" के द्वारा भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती की वंदना से किया गया । भारत माता के प्रतिनिधि के रूप में संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी जी के उद्बोधन व मुख्य अतिथि के संक्षिप्त उद्बोधन के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव "प्रणय" द्वारा संचालन की कमान निशा बुधे झा को सौंपी गई।
प्रथम सत्र का संचालन निशा बुधे झा निशामन (जयपुर राजस्थान) द्वारा किया गया जबकि दूसरे सत्र के संचालन की कमान स्वयं इंजी. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव "प्रणय" (संस्थापक) द्वारा संभाली गई। इस कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतो से अनेकों कवि /कवत्रियों ने काफी बढ़ चढ़कर सहभागिता की। सभी की प्रस्तुतियां बहुत ही सुंदर और मनमोहक थीं। सभी की रचनाओं में भारत माता के प्रति समर्पण का भाव दृष्टिगोचर हो रहा था। कार्यक्रम अपने नियत समय पर शाम 4:30 बजे शुरू हुआ तथा शाम 7:20 पर समाप्त हुआ । यह कार्यक्रम लगभग 3 घंटे तक अनवरत चला ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्चना श्रेया श्रीवास्तव जी ने अपनी रचना प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि राजेश तिवारी द्वारा अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। भारत माता के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी ने संक्षिप्त समीक्षा के साथ अपनी रचना प्रस्तुत की एवं सभी उपस्थित कवि /कवयित्रियों का आभार व्यक्त किया। संस्था अध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव "प्रणय" ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी साथियों को "भारत माता अभिनंदन सम्मान 2024" से सम्मानित किया जाएगा । तत्पश्चात संस्था के संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव (गोंडा उत्तर प्रदेश) द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवि एवं कवित्रियों का आभार धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।