शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराकापा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
vivratidarpan.com मुंगेली (छत्तीसगढ़) - शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराकापा (न) संकुल लालपुर थाना, विकासखंड- लोरमी, जिला-मुंगेली, छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के दौरान गाँव के कुछ नागरिकों ने द्रव्य, श्रीफल, अगरबत्ती, नमकीन और ईलायची दाना उपहार स्वरूप प्रदान किये। आए हुए अतिथियों के द्वारा भारत माता और महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्प और श्रीफल अर्पित कर प्राथमिक शाला भवन, पंचायत भवन और मिडिल स्कूल भवन में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। अतिथियों, गणमान्य नागरिकों और विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच अजीत बघेल, उपसरपंच रूपनारायण बघेल, पंच सागर बघेल, अनिल बर्मन, कनक पाटले, संजय बर्मन, उदित नारायण कुर्रे, एस.एम.सी. पूर्व अध्यक्ष रमेश बघेल, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक पवन बंजारा, शिक्षक मेलूराम साहू, दिगेश्वर सिंह बघेल, अशोक कुमार यादव, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक गोरेलाल नवरंग, सहा. शिक्षक गोकुल भास्कर, पवन अनंत, ग्राम पंचायत सचिव वीरेंद्र कोशले, आ.बा.का. मंजू बघेल, सफाई कर्मचारी संतोष जांगड़े, भूपेश बघेल, देवकुमार चेलक, कालिदास कुर्रे, डॉक्टर सनातन बघेल, गोफेलाल बघेल, लक्ष्मी बघेल, मनीष कुर्रे और कोटवार विजय पाल बघेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।